Thursday, October 3, 2019

RSS का हिंदुत्व vs कांग्रेस का हिंदुत्व ।

                                  हिन्दी विचार ...
✍ Dashrath rathor
हैलो दोस्तो आज में आपके सामने  आरएसएस और कांग्रेस   के हिंदुत्व पर  विचार प्रकट करता हूं , आशा करता हु की आपको ये मेरा लेख पसन्द आएगा ।
  मित्रो जब से मोदी सरकार सत्ता में  आयी है , लोगो को आरएसएस के बारे में सुनने को मिल रहा है , ओर सुनने को भी क्यों न मिलेगा क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री खुद इस संघठन के स्वयंसेवक रहे है।
यही कारण रहा है कि आरएसएस के विचार और अनुशासन हमे हमारे प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा देखने और सुनने को मिलता है ।
मित्रो वर्तमान समय मे आरएसएस का कट्टर  हिंदुत्व  अब सेक्युलर  हिंदुत्व की ओर जा रहा है।
इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रवीण तोगड़िया ओर बजरंग दल जैसी कट्टर हिंदूवादी संस्था को कमजोर करना ।
दोस्तो आरएसएस का हिंदुत्व कांग्रेस के हिंदुत्व से बिल्कुल अलग है ।
कांग्रेस का हिंदुत्व केवल धार्मिक है जो  केवल पूजा पाठ तक सीमित है।
जबकि इसके उलट आरएसएस का हिंदुत्व हिंदु धर्म  की रक्षा के  साथ साथ हिंदु धर्म को  विश्व पटल पर अव्वल दर्जे पर लाना है ,  आरएसएस  का हिंदुत्व केवल पूजा पाठ तक सीमित न रहते हुए धर्म को कैसे सरंक्षित रखा जाए इसके लिए स्वयंसेवको की फ़ौज तैयार करना है जो धार्मिक कार्यो के  साथ साथ धर्म की रक्षा के लिए तैयार रहे।
ओर आरएसएस आज इसमें सफल भी हो रहा है
आज इस संगठन के पास ऐसे लाखो कार्यकर्ताओं की फौज है जो आरएसएस के विचारों को सामाजिक कार्यो द्वारा भारत और विश्व के कोने कोने तक पहुचाने का कार्य कर रहे है
दोस्तो आशा करता हु की आपको ये लेख पसन्द आया होगा।
http://www.hindivichhar.blogspot.com
dr494408@gmail.com